EVM ने लोगों के मन में अविश्वास की भावना पैदा की, मतदान के लिए हो मतपत्र का इस्तेमालः अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Dec, 2023 09:50 AM

evm has created a feeling of distrust

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को चुनावों में मतपत्रों के इस्तेमाल की वकालत की और ईवीएम का नाम लिए बिना कहा कि "इन" मशीनों और (चुनाव के) नतीजों ने लोगों के मन में अविश्वास की भावना पैदा की है...

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को चुनावों में मतपत्रों के इस्तेमाल की वकालत की और ईवीएम का नाम लिए बिना कहा कि "इन" मशीनों और (चुनाव के) नतीजों ने लोगों के मन में अविश्वास की भावना पैदा की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत "बर्गर, पिज्जा और जींस" को लेकर अमेरिकियों का अनुसरण कर रहा है, तो उनके द्वारा मतपत्रों के उपयोग की भी नकल की जानी चाहिए।

PunjabKesari
आप तीन घंटे में नतीजे क्यों चाहते हैंः अखिलेश
सत्तारूढ़ भाजपा का जिक्र करते हुए, अखिलेश ने कहा कि पार्टी के पास सत्ता है और वह विमर्श तय करेगी और कोई भी कुछ भी कहेगा, उसे बदल देगी। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार कहा था कि हम प्रौद्योगिकी को समझते हैं और हम तकनीक के साथ बड़े हुए हैं। इस उत्तर प्रदेश में, सपा सरकार ने सबसे ज्यादा लैपटॉप बांटे थे। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में महीनों तक मतदान होता है और फिर गिनती में महीने लग जाते हैं।140 करोड़ लोग देश का भविष्य तय करते हैं। आप तीन घंटे में नतीजे क्यों चाहते हैं ? एक महीने तक गिनती क्यों नहीं होनी चाहिए?”
यह भी पढ़ेंः बरेली में भीषण सड़क हादसा: नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर के बाद लगी आग, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

PunjabKesari
मतदान मतपत्र के माध्यम से होना चाहिएः अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि जब हाल में उत्तराखंड की एक सुरंग में बचाव अभियान के दौरान अमेरिकी मशीनें विफल हो गई, तो देश के युवाओं ने लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की। सपा का विचार है कि चाहे हम हारे या जीतें, हम चाहते हैं कि लोकतंत्र में विश्वास बढ़े। इन मशीनों और परिणामों ने लोगों के मन में अविश्वास की भावना पैदा की है। शायद तकनीक सही हो सकती है, लेकिन कहीं न कहीं, लोगों में अविश्वास की भावना है। इसलिए, हमारा विचार है कि मतदान मतपत्र के माध्यम से होना चाहिए।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!