Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 11:42 AM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में चर्चा का विषय बने सास-दामाद के प्रेम प्रसंग मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब अनीता देवी के पति जितेंद्र ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मीडिया से खुलकर बातचीत की है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी...
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में चर्चा का विषय बने सास-दामाद के प्रेम प्रसंग मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब अनीता देवी के पति जितेंद्र ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मीडिया से खुलकर बातचीत की है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी अनीता और दामाद राहुल के बीच बातचीत की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी।
जीजा ने दिया था सास का मोबाइल नंबर
जितेंद्र के मुताबिक, राहुल का जीजा रूद्रपुर में मेहंदी लगाने का काम करता है। उसी ने पहले दो-तीन बार अनीता देवी से खुद बात की थी। बाद में जब राहुल अपने जीजा के पास गया तो उसने वहीं से अनीता का नंबर लिया और कॉल करना शुरू कर दिया।
20 घंटे तक होती थी बातचीत
जितेंद्र ने बताया कि शुरुआत में उन्हें राहुल और अनीता के बीच बातचीत थोड़ी अजीब लगी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया क्योंकि सास-दामाद का रिश्ता पवित्र माना जाता है। लेकिन जब बातचीत का समय 2-3 घंटे से बढ़कर 20-20 घंटे तक पहुंच गया, तो उन्हें शक होने लगा। उन्होंने कहा कि शुरू में राहुल सिर्फ हालचाल पूछता था, लेकिन बाद में बातों की गहराई और टाइमिंग दोनों बढ़ती चली गईं
अगस्त में तय थी बेटी की शादी
जितेंद्र ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से अगस्त में तय की गई थी। रिश्ते की सिफारिश मौसी के बेटे ने की थी। राहुल परिवार को पसंद आया और सभी रस्में पूरी की गईं। कार्ड भी छप गए और बांटे जा चुके थे। लेकिन इसी बीच राहुल और अनीता के बीच का रिश्ता गहराता गया और जब जितेंद्र अपनी साली के यहां कार्ड देकर लौटे, उसी रात अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई।
पहले से थी भागने की प्लानिंग?
जितेंद्र का दावा है कि 6 अप्रैल को अनीता ने उन्हें जानबूझकर अपनी बहन के घर भेजा, ताकि घर में कोई पुरुष ना रहे। उन्होंने बताया कि मैं नहीं जाना चाहता था, लेकिन अनीता ने जोर देकर मुझे भेजा। अनीता ने अपनी बहन को फोन कर कहा कि “जीजा को खाना खिला देना, वो आज रात वहीं रुकेंगे”, लेकिन जितेंद्र खाना खाए बिना ही वापस घर लौट आए। लेकिन जब वो घर पहुंचे, तब तक अनीता घर छोड़कर दामाद राहुल के साथ जा चुकी थी।
पुलिस से अपील: जल्द से जल्द ढूंढें दोनों को
जितेंद्र का कहना है कि अब वो अनीता को घर वापस नहीं लाना चाहते, लेकिन उन्होंने गहनों और नकदी की वापसी की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेहनत से पैसे जोड़े थे, लेकिन पत्नी की हरकतों ने उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से तोड़ दिया।