यूपी में खौफजदा अपराधी! बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा शातिर बदमाश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Apr, 2023 05:31 PM

dreaded criminal in up wearing a burqa the vicious

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस से अपराधी खौफजदा है, इसकी ताजा उदाहरण हापुड़ में देखने को मिली है। जहां एक शख्स पुलिस से बचकर कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया, लेकिन कचहरी...

हापुड़: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस से अपराधी खौफजदा है, इसकी ताजा उदाहरण हापुड़ में देखने को मिली है। जहां एक शख्स पुलिस से बचकर कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया, लेकिन कचहरी में तैनात पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और पुलिसकर्मियों ने जब उसका बुर्का हटाया तो सभी हैरान रह गए। बुर्के के अंदर एक आरोपी था जो पुलिस के डर के चलते कचहरी में सरेंडर करने के लिए आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

 ये भी पढ़ें... अतीक अहमद की हत्या के बाद अचानक स्विच ऑफ हो गए 800 फोन, कहीं ये वजह तो नही?

जानकारी के मुताबिक, आफताब नाम का आरोपी हापुड़ में मोती कॉलोनी का रहने वाला है। जिस पर रेप का मुकदमा चल रहा था। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था और बार-बार पुलिस को गच्चा देकर छिपा था, लेकिन गुरुवार जब आरोपी बुर्का पहनकर कचहरी पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। फिलहाल हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  बताया जा रहा है कि आरोपी किसी मामले में वांछित चल रहा था जो आत्मसमर्पण करने के उद्देश्य से न्यायालय पहुंचा जिसे पुलिस ने सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ये भी पढ़ें... Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार की पत्नी की तलाश में Ghazipur पहुंची Mau पुलिस, 50 हजार का इनाम है घोषित

इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अशोक सिसोदिया का कहना है कि कचहरी के गेट पर एक व्यक्ति बुर्का पहनकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आफताब पुत्र नसीम निवासी मोती कॉलोनी जो कि दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था का पता चला। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!