डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- अब लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है  पैसा

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Apr, 2022 05:04 PM

deputy cm keshav prasad maurya counted the achievements of the government

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि ‘‘दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थी तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन भाजपा सरकार में पैसा सीधे...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि ‘‘दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थी तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन भाजपा सरकार में पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है।'' मौर्य ने यहां उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय  पर बात करते हुए कहा, ''जिस समय कांग्रेस सत्ता में थी, उस समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि अगर दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी को 15 पैसे मिलते हैं

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में आवास योजनाएं लागू की गईं, तो यह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती।" उन्होंने कहा कि ‘डबल-इंजन' की सरकार में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में लोगों को 44 लाख आवास दिया गया, वहीं प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2017 के पहले सपा की सरकार में कुल 18 हजार आवास का आवंटन किया गया था, लेकिन जब सपा की सरकार हटी तो आवासों का निर्माण ही नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी सरकार आई तो पांच साल में लोगों को 44 लाख आवास उपलब्ध कराए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में कुल 3 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा मिली है।''

 उन्होंने कहा इस योजना में महिला सशक्तीकरण का ध्यान भी रखा गया। उन्होंने कहा कि घरों के स्वामित्व प्रमाणपत्र महिलाओं के नाम से या संयुक्त नाम से दिए गए हैं, साथ ही लोगों को शौचालय, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और पानी की पाइप लाइन लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है। मौर्य ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब रात में पानी बरसता और छत से पानी टपकता था तो बांस की सीढ़ी लगाकर बिना छाते के खाद की बोरी से सिर ढंककर छत पर जाना पड़ता था। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कष्ट से देश के तीन करोड़ लोगों को मुक्ति दिलाई, जो बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इसको ध्यान में रखते हुए मुफ्त राशन का वितरण शुरू किया गया। इसके माध्यम से पूरे देश में 244 लाख मीट्रिक टन खाद्यान राज्यों को आवंटित किया गया है, जिसे लोगों को बांटा जा रहा है। पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को और उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।'' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो लोगों को राशन की डबल डोज मिल रही है, साथ ही तेल, दाल और नमक भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी भी मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक राशन कार्ड' योजना के तहत पूरे देश में 10 फीसदी लोगों ने दूसरी जगह से राशन लिया है। उन्होंने प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या पर शोक प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाषा जफर अरूणव अमित

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!