विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर बोले- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, यूपी सहित देश में भाजपा की चल रही लहर
Edited By Ramkesh,Updated: 06 Nov, 2022 06:14 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उप चुनाव के परिणाम बता रहे हैं कि यूपी सहित देश में...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उप चुनाव के परिणाम बता रहे हैं कि यूपी सहित देश में भाजपा की लहर चल रही है, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में 8 दिसंबर को सबका साथ सबका विकास के कारण, बार- बार भाजपा सरकार के लिए ऐतिहासिक विजय मोदी जी नाम काम और बूथ स्तर तक मजबूत संगठन के बूते प्राप्त होगी!
बता दें कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा ने सपा प्रत्याशी को 34 हजार वोट से सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हरा दिया है। भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के के बाद गोला विधानसभा की सीट रिक्त हुई थी। बाद में चुनाव आयोग ने इस सीट पर तीन नवंबर को हुई थी वोटिंग थी। ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा रहा है। आज मतगणना हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है।