सीमा हैदर पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठकः हम राज्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को नहीं करेंगे बर्दाश्त

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Jul, 2023 05:00 PM

deputy cm brajesh pathak said on seema haider

यूपी एटीएस ने मंगलवार को भी पाकिस्तानी से अवैध तरीके से गौतमबुद्ध नगर आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा और पिता नेत्रपाल मीणा से पूछताछ की। कई घंटे तक चली पूछताछ में जांच अधिकारी सीमा हैदर के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।

लखनऊः यूपी एटीएस ने मंगलवार को भी पाकिस्तानी से अवैध तरीके से गौतमबुद्ध नगर आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा और पिता नेत्रपाल मीणा से पूछताछ की। कई घंटे तक चली पूछताछ में जांच अधिकारी सीमा हैदर के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। सीमा हैदर को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

PunjabKesari

पूरे मामले की हो रही उच्च स्तरीय जांच
डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां ​​मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में यूपी में प्रतिबधता के साथ अपराध और गैर कानूनी गतिविधि को रोकेंगे। अभी जानकारी केंद्र एजेंसी और स्टेट की जांच एजेंसी ही बता पाएंगी। हमारी तरफ से यूपी में गैर कानूनी गतिविधि को नहीं होने देंगे।

PunjabKesari

पूछताछ के दौरान सीमा ने जासूस होने की बात से किया साफ इंकार
बता दें कि पाकिस्तान से बिना वीजा के चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन एटीएस ने पूछताछ की। सीमा के साथ ही उसके पति सचिन मीणा, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के दो बच्चों से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान सीमा ने जासूस होने की बात से साफ इंकार किया और सचिन से मोहब्बत होने के कारण ही भारत आने की बातें दोहराई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!