ममता, राहुल और अखिलेश पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों के नाम हटेंगे, युवा मतदाता जुड़ेंगे फिर ...

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Dec, 2025 03:16 PM

deputy cm keshav prasad maurya on mamata rahul and akhilesh

संगम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर (Special Summary Revision) अभियान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण में “एक भी मतदाता न छूटे” यह बीजेपी का...

प्रयागराज (सैयद आकिब रजा): संगम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर (Special Summary Revision) अभियान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण में “एक भी मतदाता न छूटे” यह बीजेपी का लक्ष्य है और इसके लिए संगठनात्मक स्तर पर विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीएलओ किसी राजनीतिक बयानबाजी के दबाव में न आएं
उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान ने सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम को 25-25 जिलों की जिम्मेदारी दी है और इसी क्रम में वे प्रयागराज से अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर रोकने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बीएलओ किसी राजनीतिक बयानबाजी के दबाव में न आएं। उन्होंने अपील की “बीएलओ न ममता के बहकावे में आएं, न राहुल और अखिलेश के चक्कर में पड़ें। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, इसे ईमानदारी से पूरा करें।

घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटेगा
उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम हटना, डुप्लीकेट नामों को एक स्थान पर करना और युवा मतदाताओं को जोड़ना मतदाता सूची शुद्धिकरण की मूल प्रक्रिया है। तुष्टिकरण के कारण कुछ घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए हैं, जिन्हें हटाया जाना चाहिए।

अखिलेश का “मानसिक संतुलन बिगड़ गया
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद अखिलेश का “मानसिक संतुलन बिगड़ गया है” और 2047 तक उनके सत्ता में आने की संभावना नहीं दिखती। कांग्रेस द्वारा पंचायत चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि “चाहे कोई साथ आए या अकेले लड़े, कमल ही खिलेगा।

माघ मेला को लेकर सरकार ने बढ़ाया तीन गुना बजट 
काशी–तमिल संगमम् यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से यह अभियान देश की एकता को मजबूत कर रहा है। माघ मेला (3 जनवरी) पर उन्होंने दावा किया कि 2017 के बाद से मेला बजट 2–3 गुना बढ़ाया गया और व्यवस्थाएँ कुंभ जैसा अनुभव देने लायक बनाई गई हैं।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!