अमेठी में थाने के सामने युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने घरेलू कलह की जताई आशंका

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Nov, 2023 01:46 PM

dead body of a young man was found in front of the police station in amethi

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने के सामने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कालिकन धाम परिसर के सगरे में तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी...

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने के सामने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कालिकन धाम परिसर के सगरे में तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माता कालिकन धाम परिसर में स्थित सगरा में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना संग्रामपुर पुलिस को दी। शव की पहचान क्षेत्र खेरौना निवासी अभिषेक मिश्र (35) के तौर पर की गई है। थाने के सामने मंदिर परिसर में शव का मिलना पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। कालिकन धाम मंदिर इलाके का प्राचीन एवं प्रसिद्ध सिद्ध पीठ होने के चलते सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध रहता है। ऐसे में युवक या युवक का शव वहां तक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- UP में नए दल की एंट्री: पूर्व DGP सुलखान सिंह ने बनाई पार्टी, बुंदेलखंड राज्य बनाने की उठाई मांग
काम से वापस घर जा रहे युवक की स्कूटी पर निकल आया सांप, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
एसएचओ संग्रामपुर श्री राम ने बताया कि एक अज्ञात का युवक के शव सगरा में मिला था, जिसकी पहचान करवा कर परिजनों की सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की बात सामने आई है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृत्यु के कारणों की पड़ताल के लिए शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!