Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Apr, 2023 03:10 PM

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर शराबी पिता ने अपनी पत्नी के साथ मामूली विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान 9 महीने के बच्चे को मां से छीन कर जमीन पर पटक दिया। मां की चीख-पुकार...
संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर शराबी पिता ने अपनी पत्नी के साथ मामूली विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान 9 महीने के बच्चे को मां से छीन कर जमीन पर पटक दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे को अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पिता की इस क्रूरता को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, यह पूरा मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के गहबा गांव के टोला इटौवा गांव है। जहां का निवासी हरीश चंद्र शराब पीने का आदी है। वह शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी से मामूली सी बात पर झगड़ा करने लगा। इसी दौरान पत्नी के गोद से 9 महीने के बच्चे को छीन कर वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पर बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया।
यह भी पढे़ंः UP Nikay Chunav 2023: ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को HC ने की तलब, कहा- याचिका में उठाये गये सभी बिंदुओं पर करेंगे विचार

मिली जानकारी के मुताबिक, हरिश्चंद्र हर रोज की तरह शराब के नशे में देर रात घर पहुंचा तो पत्नी करिश्मा ने नाराजगी जताई। इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। बताया जाता है कि, इसी दौरान वह अपनी पत्नी को पीटने लगा और उसकी गोद से 9 माह के बेटे अंकित को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। खून देखकर मौके से आरोपी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।