Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Jan, 2023 06:44 PM

जिले में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। एक तरफा प्यार के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी जिसके बाद प्रेमिका तड़पकर सड़क पर गिर गई उसके बाद खुद प्रेमी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अमरोहा: जिले में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। एक तरफा प्यार के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी जिसके बाद प्रेमिका तड़पकर सड़क पर गिर गई उसके बाद खुद प्रेमी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है । पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही करने में जुटी है।

क्या है पूरा मामला
मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के भानपुर फाटक का है। 10 वीं की छात्रा मानवी अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी। थाना बछरायूं के गांव जोगीपुरा का रहने वाला सिरफिरा छोटू पुत्र इंद्रपाल ने प्रेमिका का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचते ही गोली मार दी। छात्रा गोली लगते ही बीच सड़क पर नीचे गिर गई जिसके तुरंत बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल छात्रा मानवी को सी एच सी गजरौला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कार्यवाही करने में जुटी पुलिस
वही मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है। घायल युवती की बहन ने बताया के मानवी अकेली बैठी हुईं थी। उसने बताया कि एक लड़का मेरा पीछा कर रहा है तो मैंने भाई के साथ बाइक पर बैठा दिया था और घर जाने को बोल दिया था लेकिन रास्ते में उसको गोली मार दी। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार व एसपी अमरोहा ने भी घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।