शाहजहांपुर में ठेकेदार ने निजी कंपनी के जेई को मारी गोली, हालत गंभीर...पैसों को लेकर हुआ था विवाद

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Jun, 2024 01:05 PM

contractor shoots je of private company

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर जल निगम के दबंग ठेकेदार ने निजी कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी.....

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर जल निगम के दबंग ठेकेदार ने निजी कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंच पुलिस ने गंभीर हालत में घायल जेई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस आरोपी ठेकेदार की तलाश में जुट गई है।

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि फाजिलपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एनसीसी कंपनी का जूनियर इंजीनियर दीपक वर्मा (24) अपने साथी उर्वेश कुमार के साथ शुक्रवार देर शाम गांव में पाइप लाइन बिछाने के काम की जांच करने गए थे। इसी बीच ठेकेदार अजय कुमार और जेई दीपक के बीच में बिल और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान ठेकेदार अजय कुमार ने गोट से तमंचा निकालकर जेई को गोली मार दी। गोली हाथ में लगाते हुए पेट में लगी है।

कुमार ने बताया कि गोली मारने के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। घायल जेई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फरार ठेकेदार की गिरातारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें.....
चीखती-चिल्लाती रही बहू, पीटते रहे ससुराल वाले...दहेज में बाइक न मिलने पर पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला को उसके ससुरालियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित महिला रोती-बिलखती दिखाई दे रही है। वहीं, जब घटना की जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे ससुरालियों से छुड़वाया। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!