कांग्रेस ने राहुल को वायनाड, रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए दिए थे 70-70 लाख रुपए, पार्टी ने निर्वाचन आयोग को दी  जानकारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Aug, 2024 11:20 AM

congress had given rs 70 lakh each to rahul to contest the elections

UP Politics News: कांग्रेस ने लोकसभा में अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपए दिए थे। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को यह जानकारी दी है।। इससे अधिक राशि पाने वाले एकमात्र कांग्रेस उम्मीदवार...

UP Politics News: कांग्रेस ने लोकसभा में अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपए दिए थे। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को यह जानकारी दी है।। इससे अधिक राशि पाने वाले एकमात्र कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह थे, जिन्हें पार्टी कोष से 87 लाख रुपये दिए गए थे, हालांकि वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की अभिनेत्री कंगना रनौत से चुनाव हार गए। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जिन उम्मीदवारों को 70 लाख रुपए दिए गए थे उनमें किशोरी लाल शर्मा शामिल थे।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, शर्मा ने अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया। कांग्रेस नेताओं के सी वेणुगोपाल (केरल में अलाप्पुझा) और मणिकम टैगोर (तमिलनाडु में विरुधुनगर) को भी 70-70 लाख रुपए दिए गए थे। कर्नाटक के गुलबर्गा से कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण और विजय इंदर सिंगला (पंजाब के आनंदपुर साहिब) को भी चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से 70-70 लाख रुपए मिले थे।

PunjabKesari

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और दिग्विजय सिंह को क्रमशः 46 लाख और 50 लाख रुपये दिए गए थे। ये दोनों नेता चुनाव हार गए थे। राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी। वह अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। पार्टी ने संसदीय चुनाव में 99 सीटें जीती थीं और इनमें राहुल गांधी दो सीटों पर विजयी रहे थे। किसी उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जाने वाले खर्च की एक सीमा है, लेकिन राजनीतिक दलों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जनवरी 2022 में निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर सरकार ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च सीमा 70 लाख रुपए से बढ़ाकर 95 लाख रुपए और विधानसभा चुनाव के लिए 28 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी थी। लोकसभा चुनाव के लिए संशोधित व्यय सीमा अब बड़े राज्यों के लिए 90 लाख रुपए और छोटे राज्यों के लिए 75 रुपए है। वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ और नतीजे 4 जून आए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!