समीक्षा बैठक के बाद बोले CM योगी- लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्प होंगे पूरे, अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 29 Jan, 2023 07:26 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने व प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने शनिवार को सांसद व विधायकगणों के साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा के बाद मंत्री व अपर मुख्य...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने व प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने शनिवार को सांसद व विधायकगणों के साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा के बाद मंत्री व अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय बजट में प्राविधानित राशि के उपयोग की विभागवार समीक्षा की तथा जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को तेज करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगमी बजट 25 करोड़ जनआकांक्षा के अनुरूप होगा इसके साथ ही लोकल्याण संकल्प पत्र के संकल्प पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता।

समीक्षा बैठक के बाद बोले CM योगी- लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्प होंगे पूरे, हर विधानसभा में लगेगा रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने व प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने शनिवार को सांसद व विधायकगणों के साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा के बाद मंत्री व अपर मुख्य सचिव/प्रमुख

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती सरकार
लखनऊ में मां पीताम्बरा 108 महायज्ञ में पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये। यादव यहां मां पीताम्बरा शक्तिपीठ में आयोजित महायज्ञ और परिक्रमा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इसी..

अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, मुलाकात के बाद बोले स्वामी -  OBC और SC/ST विरोधी है BJP
रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मौर्य ने अपने बयानों को लेकर

ओमप्रकाश राजभर ने महराज सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग की, कहा- सपा ने पिछड़ों का हक मारा
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महराज सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग की हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महराज सुहेलदेव के बलिदानों के देखते हुए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से.

बसपा सुप्रीमो Mayawati का केन्द्र पर निशाना,कहा- 'हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार चुप है, अर्थव्यव्स्था का क्या होगा?'
देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) भी...

ABVP के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को घेरा, काले झंडे दिखाते हुए लगाए मुर्दाबाद के नारे
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। रामचारित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा और हिन्दू संगठन अखिलेश यादव पर 

UP MLC Election 2023: बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला, 30 जनवरी को डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने आमजन को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद.

शामली की MP MLA Court ने सपा विधायक Nahid Hasan को किया बरी, SDO नाजिम अली ने दर्ज कराया था मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले की विशेष एमपी-एमएलए अदालत (MP MLA Court) ने कैराना सीट (Kairana seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) को वर्ष 2019 के हत्या (Murder) के प्रयास से जुड़े एक...

PM ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया, जी 20 की अध्यक्षता भारत के पास- केशव प्रसाद मौर्य
18 जनवरी से चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के समापन में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी CM ने केंद्र व प्रदेश की योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।

मंत्री दानिश अंसारी से अभद्रता मोहसिन रजा को पड़ेगा महंगा, भाजपा कर सकती है कार्रवाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा द्वारा राज्य मंत्री दानिश अंसारी से अभद्र व्यवहार करने को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। पार्टी...

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!