अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, मुलाकात के बाद बोले स्वामी -  OBC और SC/ST विरोधी है BJP

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 28 Jan, 2023 03:11 PM

swami prasad maurya met akhilesh yadav said after the meeting

रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मौर्य ने अपने बयानों को लेकर

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मौर्य ने अपने बयानों को लेकर सपा प्रमुख के सामने अपनी बात रखीं। जिसके बाद अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को फिलहाल किसी भी प्रकार के बयानबाजी से दूर रहने के लिए कहा हैं।

PunjabKesari

सपा मुख्यालय में हुई मुलाकात
रामचरितमानस को लेकर लगातार किए जा रहे बयानबाजी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी मुख्यालय पर तलब किया। जहां दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने मौर्य को फिलहाल किसी भी प्रकार की बयानबाजी करने से मना किया हैं। बता दें कि सपा नेता के बयान के बाद से ही केंद्र व राज्य की सत्ता पर काबीज BJP लगातार हमलावर हैं। विवाद को बढ़ता देख समाजवादी पार्टी के नेता व प्रवक्ताओं ने भी इसे स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान बताकर पल्ला झाड़ लिया था।  

PunjabKesari

 


OBC और SC/ST विरोधी है BJP
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व राज्य की सत्ता पर काबीज BJP  OBC और SC/ST विरोधी हैं। वह पिछड़ी जाति के नेताओं का विकास होता देख सहन नहीं कर पा रहीं लेकिन मैं इतने दबाव के बाद भी समाज के हित की बात करता रहूंगा। मैं महिलाओं, पीड़ितों, गरीबों की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!