Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Aug, 2020 09:50 AM
उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान की मृत्यु के लिये सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुये आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योग़ी आदित्यनाथ...
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान की मृत्यु के लिये सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुये आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योग़ी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के सहयोगियों के ख़लिाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए लखनऊ के पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है।सिंह ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने पुलिस आयुक्त को प्रेषित दो पन्नो का शिकायती पत्र भी संलग्न किया है जिसमें विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन के बयान का हवाला देते हुये कहा है कि चौहान की जान कोरोना ने नहीं बल्कि सरकारी लापरवाही ने ली है।
गौरतलब है कि पिछले दिनो सपा पार्षद सुनील सिंह साजन ने विधान परिषद में व्यक्तव्य दिया था कि वह चौहान के साथ एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती थे जहां चौहान के साथ चिकित्सकों का रवैया ठीक नहीं था। उन्होने आरोप लगाया था कि एसजीपीजीआई में कोरोना संक्रमितों की जांच और इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी जिसके वह खुद गवाह है। उन्होने आरोप लगाया था कि चौहान की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं बल्कि डाक्टरों और सरकार की लापरवाही की वजह से गयी है।