Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Sep, 2023 05:17 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि छात्र कक्षा 9 में पढ़ता था।
बता दें कि सीएमएस सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में कक्षा 9 में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। क्लास में पढ़ाई के दौरान अचानक आतिफ बेहोश होकर जमीन पर गिरा गया। आनन-फानन में स्कूल का स्टाफ आतिफ को अस्पताल के लिए निकला, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्कूल स्टाफ ने घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।