Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jul, 2025 09:58 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय रिंकी यादव निवासी बरगदीकलां के रूप में हुई है। वह अपने पति धर्मेंद्र यादव और बेटी मानवी के साथ दवा लेने निकली थीं। इसी दौरान...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय रिंकी यादव निवासी बरगदीकलां के रूप में हुई है। वह अपने पति धर्मेंद्र यादव और बेटी मानवी के साथ दवा लेने निकली थीं। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
कहासुनी के बाद महिला ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी में हुई बहस के बीच रिंकी अचानक रेलवे ट्रैक की तरफ भागीं और वहां से आ रही सीतापुर की ट्रेन के सामने कूद गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस को आत्महत्या की आशंका, जांच जारी... अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर
पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को यह घटना इटौंजा के अलादातपुर इलाके में हुई। रिंकी की शादी को लगभग 15 से 17 साल हो चुके हैं। वह परिवार में अपने पति के अलावा 2 बेटों और एक बेटी के साथ रहती थीं। उनके पति शराब पीते हैं। अभी तक किसी ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपनी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है और परिवार वाले सदमे में हैं।