Edited By Pooja Gill,Updated: 11 May, 2023 10:57 AM

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच गाजियाबाद में मतदान क्रेंद पर फर्जी वोटिंग को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जहां पर लोनी इंटर कॉलेज पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया...
गाजियाबाद (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच गाजियाबाद में मतदान क्रेंद पर फर्जी वोटिंग को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जहां पर लोनी इंटर कॉलेज पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया में भिड़ंत हो गई। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जहां बुर्के की आढ़ में फर्जी वोट की सूचना पर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां फर्जी वोटिंग हो रही है। इसी दौरान मतदान क्रेंद्र पर भारी पुलिसफोर्स तैनात थी और सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया।

बता दें कि, प्रदेश में आज यानी 11 मई को 38 जिलों में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है और मतगणना 13 मई को होगी। मतदान के दौरान गाजियाबाद में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बीएसपी नेता अशद अली में भिड़ंत हो गई। इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि, "दिल्ली से हमारे यहां फर्जी वोट बना हुआ है। 20 हजार से ज्यादा फर्जी वोट है। हमने प्रशासन को दो दिन पहले ही कहा था कि, हमने थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है। वहां रात के वक्त गाड़ियों से सैकड़ों महिलाएं आई हैं और घरों में रुकी हुई हैं। बीएसपी प्रत्याशी का पति अशद अली जो एक अपराधी है। वो एक बुर्का वाली को लेकर सीधा घुस गया। तभी मैं वहां पहुंच गया और मैंने उसका विरोध किया। अगर प्रशासन देखते रहेगा तो हमें करना ही पड़ेगा।"

इस पर बीएसपी नेता ने जवाब देते हुए कहा कि, "हमारे पास वोटर कार्ड है तब भी हमें जाने से रोका जा रहा है।" जबकि आरएलडी विधायक मदन भैया ने कहा, "सवाल ये है कि क्षेत्रीय विधायक यहां आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए घुसे क्यों हैं। उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसके लिए वैध कार्रवाई की जानी चाहिए। इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन को भी इस घटना के बारे में सोचना चाहिए।"

वहीं, भिड़ंत के दौरान बूथ पर भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया। प्रशासन ने कहा कि, मतदान केंद्रों पर चेकिंग सख्त की जाए और मुस्तैदी भी की जाएं। प्रशासन की और से निर्देश दिया गया कि, मतदान केंद्र पर कोई भी फर्जी वोटिंग न हो और आने जाने वाले सभी लोगों को पर ध्यान रखा जाए ताकि कोई भी माहौल खराब न कर सकें।