छत पर था भतीजा, पीछे-पीछे पहुंची चाची, ले गई कमरे में; चाचा के सामने खुला गुपचुप वाला राज, फिर जो हुआ उसे देख पुलिस ने भी मूंद ली आंखें

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 May, 2025 02:47 PM

chachi was in love with nephew and killed husband

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से प्रेम संबंधों के चलते पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चाची को अपने भतीजे से प्यार हो गया और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं......

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से प्रेम संबंधों के चलते पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चाची को अपने भतीजे से प्यार हो गया और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। एक दिन दोनों को चाचा ने कमरे में एक साथ देख लिया। फिर महिला ने अपने प्रेमी भतीजे संग मिलकर न सिर्फ पति की हत्या की, बल्कि गांव के तीन निर्दोषों को भी झूठे केस में फंसा दिया। पुलिस की सूझबूझ और गहन जांच में इस हत्या की असली साजिश का पर्दाफाश हुआ। अब दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव का है। 32 साल का धीरेंद्र पासवान ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। उसके परिवार में पत्नी रीना पासवान, 75 साल की बधिर मां और 4 साल का बेटा है। उसके घर के पास में ही धीरेंद्र का 23 साल का भतीजा सतीश पासवान रहता था। धीरेंद्र की पत्नी रीना और सतीश के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। 

पति बना बाधा, उतार दिया मौत के घाट 
पुलिस को दिए अपने कबूलनामे में रीना ने बताया कि एक दिन उसके पति ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया। धीरेंद्र के इस कदम के बाद रीना और सतीश ने उसे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बनाया। साजिश रच डाली. 10 मई की रात को रीना ने धीरेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह गहरी नींद में चला गया, तो रीना ने दरवाजे की चौखट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे धीरेंद्र की मौत हो गई और फिर सतीश की मदद से रीना ने पति के शव को घर के बाहर चारपाई पर लिटा दिया, ताकि किसी को उनपर शक न हो और इसे स्वाभाविक हत्या का रूप दिया जा सके। 

झूठे मुकदमे में गांव के तीन लोगों को फंसाया 
सुबह होते ही रीना ने गांव वालों के सामने मगरमच्छ के आंसू गिराने शुरू कर दिए। रोना-धोना मचा कर छाती पीटने लगी। फिर गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। जिनके खिलाफ रीना ने केस दर्ज करवाया उनमें कीर्ति यादव, रविंद्र यादव और राजू यादव का नाम शामिल था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविंद्र और राजू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। 

कॉल डिटेल से खुला राज, दोनों के मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें 
पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो शक की सुई रीना पर आकर रूकी। जब रीना के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि वह लगातार भतीजे सतीश के संपर्क में थी। पुलिस ने जांच जब आगे बढ़ाई तो दोनों के मोबाइल से अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुईं। 

हत्या के बाद की गई साफ-सफाई से मिली अहम जानकारी
घटनास्थल की परिस्थितियां भी कुछ और ही इशारा कर रही थीं। पुलिस को शव जिस चारपाई पर मिला, उसके नीचे खून फैला मिला लेकिन आसपास कोई छींटे नहीं थे। जिससे ये तो साफ हो गया था कि हत्या कहीं और की गई है। जिसके बाद शव को चारपाई पर लिटाया गया है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि घर में सबमर्सिबल चलाकर पूरा फर्श धोया गया था और बाथरूम में खून से सना सलवार और तौलिया भी पाया गया था। 

पासी और यादव के बीच पहले से चल रहे तनाव का रीना ने उठाया फायदा
रीना ने अपने कबूलनामे में बताया कि हत्या के बाद उसने खून से सनी चौखट घर के अंदर छिपा दी थी। सतीश ने जब फर्श पर खून देख लिया तो दोनों ने मिलकर घर को धोया और फिर बाथरूम में नहाकर खून के धब्बे मिटाने का प्रयास किया। रीना ने बताया कि गांव में पासी और यादव समुदाय के बीच पहले से तनाव चल रहा था। जिसका फायदा उठाकर रीना ने यादव समाज के तीन लोगों को फंसा दिया। 

आरोपी गिरफ्तार, निर्दोषों को मिलेगी राहत
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि रीना और सतीश के खिलाफ हत्या, साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। वहीं, झूठे आरोप में सलाखों के पीछे सजा काच रहे दो युवकों के पक्ष में अब 169 की कार्रवाई की जाएगी ताकि उन्हें रिहा किया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!