Edited By Ramkesh,Updated: 28 Oct, 2022 05:21 PM

गाजीपुर पुलिस ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज 12.50 करोड़ रुपए की लखनऊ स्थित प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है।
लखनऊ (आरिफ वारसी) : जब से यूपी में BJP की सरकार आई है। तब से डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी उसके बेटे पर गैर लाइसेंसी हथियार रखने का मामला हो या खुद मुख्तार को पंजाब से यूपी के बांदा जेल लाने का मामला। ताजा घटना शुक्रवार का है जहां गाजीपुर पुलिस ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज 12.50 करोड़ रुपए की लखनऊ स्थित प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ये कार्रवाई गिरोहबंद अधिनियम के तहत की गई है।
अफजाल की पत्नी फरहत अंसारी के नाम है प्रॉपर्टी
आपको बता दे कि बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से डालीबाग,तिलक मार्ग, लखनऊ स्थित प्लॉट नंबर 14 बी को पुलिस ने आज सुबह कुर्क उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफजाल अंसारी ने ये संपत्ती अवैध तरीके से अर्जित की थी। सरकार अपराधियों को किसी भी प्रकार से छोड़ने वाली नहीं है। हमने पिछले 4 महीने में अंसारी फैमली की 75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। हम लोगों को बताना चाहते है कि अपराधी कितना भी रसूख वाला क्यों ना हो। उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आगे भी जिले के अपराधियों पर ऐसी ही कार्रवाई करती रहेगी।
कुछ दिन पहले भी अंसारी परिवार पर हुई थी कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने बांदा जेल में बंद माफिया की 1.48 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। जांच एजेंसी ने मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर रखा है। इस मामले में मुख्तार के परिवार के अन्य सदस्य और उसके करीबी पर ईडी के रडार पर हैं। अगस्त महीने में ईडी ने दिल्ली से लेकर लखनऊ और गाजीपुर तक माफिया के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।