प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत: ब्रेकअप करने पर बॉयफ्रेंड ने आशा वर्कर को मार डाला, जेठानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Feb, 2025 11:22 AM

boyfriend kills asha worker after breaking up with her

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसा जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आशा वर्कर ज्योति देवी (32) की उसके प्रेमी ने तलवार से हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब ज्योति छत पर थी। आरोपी, अंकित पुरोहित, छत पर...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसा जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आशा वर्कर ज्योति देवी (32) की उसके प्रेमी ने तलवार से हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब ज्योति छत पर थी। आरोपी, अंकित पुरोहित, छत पर पहुंचा और बोला कि अब तुझे जीने नहीं दूंगा," फिर उसने ज्योति के गले, सीने और पेट पर कई वार किए। शोर सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजन तुरंत ज्योति को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

2 महीने पहले भी हुआ था हमला
ज्योति आशा वर्कर के रूप में काम करती थी और अक्सर बरुआसागर जाती थी, जहां उसकी मुलाकात अंकित से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए थे, लेकिन हाल ही में किसी बात को लेकर उनकी अनबन हो गई थी। ज्योति अब अंकित से दूरी बनाना चाहती थी, लेकिन वह उसे परेशान कर रहा था। दो महीने पहले भी अंकित ने चाकू लेकर ज्योति पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय ज्योति के पति ने उसे पकड़ लिया था।

ज्योति की जेठानी का बयान
ज्योति की जेठानी कीर्ति ने बताया कि "शनिवार को मैं घर के बाहर थी। अंकित ने दो बार गली में चक्कर लगाया। जब मैं अंदर गई, तब वह छत पर चढ़ गया। वहां ज्योति गेहूं साफ कर रही थी। उसने अचानक ज्योति पर तलवार से हमला किया। मैं शोर सुनकर छत पर पहुंची, तब ज्योति लहूलुहान हालत में पड़ी थी। मैंने उसके जख्मों पर कपड़ा बांधा और फिर उसे ऑटो से मेडिकल कॉलेज लेकर गई। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

ज्योति की अंतिम शब्द
घटनास्थल पर ज्योति के दर्द भरे शब्दों की 3 वीडियो सामने आई हैं, जिसमें वह कह रही है, "पेट में बांध दो, मैं बच जाऊंगी।" जब उसकी जेठानी ने पूछा कि किसने मारा, तो ज्योति ने बताया कि बरुआसागर के अंकित पुरोहित ने उसे हमला किया।

CCTV फुटेज में आरोपी की पहचान
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी अंकित नजर आ रहा है। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और बाइक पर आया था। बाइक को थोड़ी दूरी पर खड़ा करके वह ज्योति के घर गया और फिर हत्या कर फरार हो गया।

परिवार की मांग
ज्योति की शादी 12 साल पहले लखन से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, 9 साल का बेटा आयुष और 5 साल की बेटी दिशा। ज्योति के पति लखन ने कहा कि अंकित के अलावा मोहल्ले के कुछ लोग भी इस हत्या में शामिल हैं। परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!