सी-सेक्शन के बाद महिला को शुरू हुआ असहनीय दर्द, डेढ़ साल बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Apr, 2025 10:36 AM

half a meter of cloth was left in the stomach during the operation

Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी अस्पताल की लापरवाही ने एक महिला की जान जोखिम में डाल दी। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान किए गए ऑपरेशन में डॉक्टरों की गलती से...

Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी अस्पताल की लापरवाही ने एक महिला की जान जोखिम में डाल दी। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान किए गए ऑपरेशन में डॉक्टरों की गलती से महिला के पेट में लगभग आधा मीटर लंबा कपड़ा रह गया, जो डेढ़ साल तक अंदर ही पड़ा रहा।

नॉर्मल डिलीवरी के लिए किया भर्ती, लेकिन हुआ सी-सेक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 नवंबर 2023 की बताई जा रही है, जब पीड़िता को डिलीवरी के लिए बेकसन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के अनुसार, शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई थी, लेकिन बाद में सी-सेक्शन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला को स्वस्थ बताकर छुट्टी दे दी गई।

ऑपरेशन के बाद शुरू हुआ असहनीय पेट दर्द
बताया जा रहा है कि हालांकि, कुछ ही दिनों में महिला को पेट में तेज दर्द की शिकायत होने लगी। परिजन बार-बार अस्पताल गए, लेकिन हर बार सिर्फ दर्द निवारक दवाएं देकर लौटा दिया गया। दर्द लगातार बढ़ता गया, लेकिन कोई ठोस इलाज नहीं हुआ। आखिरकार महिला को दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी।

सर्जरी में पेट से निकला आधा मीटर लंबा कपड़ा
सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को महिला के पेट में एक कपड़ा मिला, जिसकी लंबाई लगभग आधा मीटर थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह कपड़ा पिछले ऑपरेशन के समय पेट में ही छूट गया था और समय रहते सर्जरी न होती, तो गंभीर परिणाम हो सकते थे।

CMO ने बनाई जांच कमेटी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस गंभीर लापरवाही से नाराज परिजनों ने बेकसन अस्पताल और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जांच में दोष सिद्ध होने पर अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!