शामली में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष; खुलेआम फायरिंग...चले लाठी-डंडे, चार घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Jan, 2025 02:16 PM

bloody clash between two sides in shamli

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई...

UP News (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे चले और खुलेआम फायरिंग हुई। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। गोलीबारी होने से इलाके के लोग दहल गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानिए पूरी घटना 
इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि खादर क्षेत्र के मंडावर में प्रशासन की ओर से पांच वर्ष के आवंटित रेत खनन के पट्टे क्षेत्र में स्थित भूमि के विवाद चल रहा था। शनिवार को गांव मंडावर में आवंटित पट्टे का आपसी विवाद के चलते सदद्दाम व इंतजार पक्ष आमने सामने आ गए। खनन प्वाइंट के निकट इतंजार पुत्र हनीफ की भूमि स्थापित है। जिसका कुछ अंश खनन ठेकेदार द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा है। जिस पर विवाद खड़ा हो गया और देखते ही देखते खनन संचालित कर रहे ठेकेदार के सहयोगी सदद्दाम व इंतजार दोनो पक्षों में गोली चल गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस कर रही मामले की जांच 
पुलिस ने बताया कि "घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि शनिवार शाम को सद्दाम और इंतजार नामक व्यक्ति के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो हिंसा में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!