फर्रुखाबाद की खूनी सड़कें! दो सालों में 791 सड़क दुर्घटनाओं में 410 लोगों की मौत, ARTO ने बताई सच्चाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Jan, 2025 06:31 PM

farrukhabad s bloody roads 410 people died in 791 road accidents in two years

फर्रुखाबाद की सड़कें खूनी हो गई है। इसकी पुष्टि पंजाब केसरी नहीं बल्कि यह एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत कह रहें है। पिछले दो सालों में 791 सड़क दुर्घटनाओं में 410 लोगों की मृत्यु हुई।

Farrukhabad News, (दिलीप कुमार): फर्रुखाबाद की सड़कें खूनी हो गई है। इसकी पुष्टि पंजाब केसरी नहीं बल्कि यह एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत कह रहें है। पिछले दो सालों में 791 सड़क दुर्घटनाओं में 410 लोगों की मृत्यु हुई।
PunjabKesari
नामचीन सड़कों की हालत दयनीय
बता दें कि फर्रुखाबाद में जिला मार्ग तथा मुख्य जिला मार्ग पर दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या बढ़ी है जबकि जनपद के चारों राज्य मार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। इसका कारण है, मुख्य मार्गो की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है। 2023 में 401 एक्सीडेंट जिसमे 197 लोगों की मौत और 2024 में 390 एक्सीडेंट जिसमे 213 लोगो की मौत हुई है। हरदोई रोड पर जमापुर मोड़ तक मार्ग, सेंट्रल जेल से यकूतगंज मार्ग, पांचाल घाट से बेवर रोड मार्ग। पांचाल घाट से रामगंगा पुल तक मार्ग, सहित जनपद में एक दर्जन से अधिक मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हैं। सड़क समझ कर सरपट भागने की कोशिश जान लेवा हो सकती है। क्योंकि इस नाम से चर्चित इस शहर की सड़कों की हालत वैसी नहीं हैं। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। पूरे उत्तर प्रदेश की विकास की गंगा सिर्फ फर्रुखाबाद में बह रही है। विकास के नाम पर योगी सरकार की गड्डा युक्त सड़क जिले में दिखाई दे रही है। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाए खड़ी है। आये दिन दुर्घटना घटती रहती है।
PunjabKesari
2021 से 2023 के आंकड़ों के आधार पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
आमतौर पर 52 किलोमीटर की दूरी किसी भी दो पहिया या चार पहिया वाहन से तय करने में 30 मिनट से 45 मिंट का समय लगता है लेकिन इस 52 किलोमीटर की खस्ताहाल सड़क पर इस दूरी को तय करने में लगभग 2 घंटे का समय लोगों का बर्बाद होता है। समय के साथ ही ईंधन की बर्बादी भी होती है। बीते तीन साल में इस सड़क पर हुए हादसों में 85 लोगों की मौत हुई है। जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि यह जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और जिले के जनप्रतनिधियों को भी। जनपद में वर्ष 2021 से 2023 के आंकड़ों के आधार पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 7 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है तथा पांच ब्लैक स्पॉट राज्य मार्ग पर स्थित है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!