Azamgarh News: लूट में असफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Dec, 2024 12:53 AM

azamgarh news bike riding miscreants shot jewelery trader after failing

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के...

Azamgarh News, (शुभम):  उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
PunjabKesari
 जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। आज शाम को दुकान बंद करके अपने घर जाने की तैयारी में लगे थे इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आ धमके और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे। आभूषण व्यापारी जब विरोध करने लगे तो बदमाशों से हाथापाई हो गई। अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
PunjabKesari
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस जाँच में जुटील है, जहां बदमाश की पहचान के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!