'बिल जमा है तो लाइन क्यों काटी...' लाइनमैन को पीटने डंडा लेकर पोल पर चढ़ी महिला, Video Viral

Edited By Imran,Updated: 31 Dec, 2024 01:24 PM

woman climbs pole behind lineman with stick in sambhal

उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में जगह-जगह खुदाई की जा रही है, कुएं और मुर्तियों को निकाला जा रहा है। प्राचीन धरोहरों को फिर से जीर्णोधार किया जा रहा है।

संभल: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में जगह-जगह खुदाई की जा रही है, कुएं और मुर्तियों को निकाला जा रहा है। प्राचीन धरोहरों को फिर से जीर्णोधार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर बिजली चेकिंग अभियान भी तेजी से चल रहा है। इसी बीच एक महिला का कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन जब पोल पर चढ़ा तो हंगामा मच गया। महिला ने लाइनमैन को कनेक्शन काटते देख लिया। इसके बाद वह सीढ़ी लगाकर डंडा लिए खंभे पर चढ़ गई। लाइनमैन को डांटते हुए कहा कि जब मेरा बिल जमा था तो मेरा कनेक्शन क्यों काटा? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो संभल जिले के कोतवाली चंदौसी के गांव बांकरपुर का है। यहां पर आजकल बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी बांकरपुर गांव पहुंचे। लाइनमैन ने खंभे पर चढ़कर बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान जब गांव की एक महिला के घर की बत्ती गुल हुई तो वह दौड़कर गांव में लगे बिजली के पोल के पास आ पहुंची।

 

खंभे पर कनेक्शन काटने चढ़े लाइनमैन को देखकर एक महिला गुस्से से लाल हो गई और आव न देखा तव हाथ में एक डंडा लेकर वह भी खंभे के उपर चढ़ गई।  महिला ने लाइनमैन से कहा, 'जब मेरा बिल जमा है तो कनेक्शन क्यों काटा?' इस दौरान महिला ने लाइनमैन को जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। बेबस लाइनमैन महिला के सामने गिड़गिड़ाता दिखाई दिया। वह बार-बार यही दुहाई देता रहा कि तुम घर जाकर देखो। मैंने तुम्हारी लाइन नहीं काटी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!