यूपी में युवाओं की होने वाली है 'मौज', अब बिना ब्याज के लोन देगी सरकार...यहां देखें पूरी डिटेल

Edited By Imran,Updated: 04 Jan, 2025 08:28 PM

up government will give interest free loan to youth

यूपी में योगी सरकार युवाओं को खुश करने जा रही है। दरअसल, अब सरकार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन देने जा रही है। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’...

UP Government: यूपी में योगी सरकार युवाओं को खुश करने जा रही है। दरअसल, अब सरकार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन देने जा रही है। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत करेंगे।

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में 25,000 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा। एमएसएमई विभाग की तरफ से युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पंजीकरण व आवेदन की ऑनलाइन सुविधा विभाग की वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर उपलब्ध कराई गई है। वेबसाइट पर उद्योग शुरू करने के लिए 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए हैं।

वहीं, योगी सरकार के इस योजना को लेकर एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह अभियान प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत उन्हीं युवाओं का चयन किया जाएगा जो न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण हों और 21 से 40 आयु वर्ष के हों।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!