Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 01:22 PM
शाही जामा मस्जिद की सर्वे को लेकर आज संभल के चंदौसी न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। जिसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में फाइल पेश की। मुस्लिम पक्ष एडवोकेट की तरफ से बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अभी शाही जामा मस्जिद के मामले में कोई...
संभल (मुजम्मिल दानिश ) : शाही जामा मस्जिद की सर्वे को लेकर आज संभल के चंदौसी न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। जिसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में फाइल पेश की। मुस्लिम पक्ष एडवोकेट की तरफ से बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अभी शाही जामा मस्जिद के मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी। जिसको लेकर चंदौसी न्यायालय द्वारा 5 मार्च की तारीख दी गई है।
19 नवंबर को दायर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 6 दिसंबर तक रोक लगा दी थी। इसके बाद शाही जामा मस्जिद पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील की है। शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख 5 मार्च तय की है। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता आमिर हुसैन और शकील वारसी ने मामले में जानकारी दी।