अलीगढ़: चुनाव से चंद घंटे पूर्व पैसे बांटते पकड़े गए भाजपाई, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 10 May, 2023 03:14 PM

bjp workers caught distributing money a few hours before elections video viral

जनपद अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र अंतर्गत गांव सिकंदरपुर में चुनाव से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। आरोप है कि देर रात्रि भाजपा कार्यकर्ता कार से पैसे बांट रहे थे तभी कुछ लोगों द्वारा उनको मौके पर ही पकड़ लिया गया और इसी...

अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र अंतर्गत गांव सिकंदरपुर में चुनाव से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। आरोप है कि देर रात्रि भाजपा कार्यकर्ता कार से पैसे बांट रहे थे तभी कुछ लोगों द्वारा उनको मौके पर ही पकड़ लिया गया और इसी दौरान जमकर हंगामा भी हुआ है, हालांकि इस दौरान पैसे बांटते पकड़े गए लोगों का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने पर छीना झपटी होने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि देर रात्रि भाजपा कार्यकर्ता लोगों को पैसे बांट रहे थे स्थानीय लोग मौके पर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ है।  फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 11 मई होगा। जबकि मतगणना 13 मई को होगी। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान होगा।

ये भी पढ़ें:- सपा विधायक की गुंडाई, पुलिस के सामने भाजपा उम्मीदवार के पति को पीटा...वीडियो वायरल

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!