Mission 2024: जनरल वीके सिंह बोले- एक माह में हर व्यक्ति तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी भाजपा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 May, 2023 12:04 AM

bjp will reach the achievements of modi government to every person in a month

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि भाजपा ने मिशन 2024 को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर  दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरा होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर व्यक्ति व हर मतदाता तक सरकार...

हापुड़: केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने मिशन 2024 (Mission 2024) को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर  दी है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (BJP Government) के 30 मई को 9 वर्ष पूरा होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर व्यक्ति व हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा।
PunjabKesari
20 जून के पहले प्रबुद्ध वर्ग व व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को हुई जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। मेरठ हापुर लोक सभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व 23 जून को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा  स्तर पर एक जनसभा आयोजित होगी जिसमें 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 20 जून के पहले प्रबुद्ध वर्ग व व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रत्येक विधानसभा में मोर्चो के संयुक्त सम्मेलन तथा योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे। लोकसभा स्तर पर एक बड़े विकास कार्य का अवलोकन होगा।

PM मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई
इस दौरान जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन आयोजित होगा। लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाई जाएगी, जिसमें पदम् अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश, शहीद परिवार आदि शामिल होंगे। जिला प्रभारी मयंक गोयल ने संबोधित करते हुए कहा 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा इन 9 वर्षों की अवधि में गरीब के लिए पक्का घर, बिजली,शुद्ध पेयजल, शौचालय,मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने कहा किसान को 6 हजार रूपए की किसान सम्मान निधि मिल रही है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!