'वह सिर्फ मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं', अवधेश प्रसाद के रोने पर भाजपा ने कसा तंज

Edited By Imran,Updated: 02 Feb, 2025 05:48 PM

bjp took a jibe at awadhesh prasad s crying

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का निर्वस्‍त्र अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। इस घटना को लेकर प्रदेश में  सियासत गरमा गई है।

UP Politics: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का निर्वस्‍त्र अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया है। इस घटना को लेकर प्रदेश में  सियासत गरमा गई है। दरअसल, प्रेस वार्ता करने के दौरान घटना से आहत होकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोने लगे। अब इस मामले में योगी सरकार के मंत्री स्वातंत्र देव सिंह ने कहा, "यह जो ड्रामा वह कर रहे हैं, वह क्या है? 

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था है। कोई भी आरोपी नहीं बचेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार राज्य में नहीं है। आरोपी को सजा मिलेगी। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा इस घटना पर आंसू बहाने पर यूपी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा, "वह सिर्फ मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।

 

सरदार पटेल नगर वार्ड में दलित बेटी की गैंगरेप व जघन्य हत्या पर सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर कल अवधेश प्रसाद पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।

बता दें कि अयोध्‍या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्‍त्र शव बरामद किया। जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!