Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Jun, 2023 07:02 PM

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में अनवर शहजाद को जमानत दे दी है। इस वक्त शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है।
Mukhtar Ansari: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में अनवर शहजाद को जमानत दे दी है। इस वक्त शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी अभियुक्त
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद के खिलाफ मसूद ने गाजीपुर कोतवाली में 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। अनवर पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया गया था। इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 386 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी अभियुक्त हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस एस ए.एच रिजवी की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अनवर की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन पैंथर
गौरतलब है कि जनवरी महीने में अनवर शहजाद को गैंगस्टर के मामले में भी जमानत मिल चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन पैंथर शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत आयकर विभाग ने उसके कई करीबियों से पूछताछ की जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई है। मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से सख्ती से पूछताछ में सामने आया है कि मुख्तार की यूपी समेत पंजाब व दिल्ली में भी कई जगहों पर बेनामी संपत्तियां है।आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर 50 से अधिक संपत्तियों की जानकारी सामने आई है, जिसकी अनुमानित कीमत 250 करोड़ बताई जा रही है।