‘वर्दी में किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं…’ जौनपुर में युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटने के मामले में SP का बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Apr, 2025 09:58 PM

sp takes big action in the case of tying a person to a pole and beating

जौनपुर जिले से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें थाने के अंदर एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी देखे गए। इस मामले में अब एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Jaunpur News: जौनपुर जिले से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें थाने के अंदर एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी देखे गए। इस मामले में अब एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। तत्कालीन इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 14A की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया था। पुलिस थाने में खंभे से बांधकर पिटाई करने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि  "इस प्रकार की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ा संदेश है कि वर्दी में किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जाएगी।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!