Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Oct, 2023 01:56 PM

Gyanvapi Masjid case/Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया घराने की महारानी बैजाबाई ने काशी के मंदिरों....
Gyanvapi Masjid case/Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया घराने की महारानी बैजाबाई ने काशी के मंदिरों के साथ- साथ ज्ञानवापी के कुएं में मौजूद शिवलिंग का संरक्षण किया था। उनके इस बयान ने चारों तरफ हलचल मचा दी है। हालांकि अभी तक किसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

'बैजाबाई ने मालवा की महारानी अहिल्याबाई होलकर के साथ मिलकर किया था संरक्षण'
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार की रात को ग्वालियर में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बैजाबाई ने मालवा की महारानी अहिल्याबाई होलकर के साथ मिलकर यह संरक्षण किया था। उन्होंने दावा किया कि जब बाहरी आक्रमणकारी हमला कर रहे थे तब बैजाबाई ने न केवल ज्ञानवापी के कुएं में मौजूद शिवलिंग का संरक्षण किया, बल्कि उसे काशी में फिर से स्थापित भी किया।
ये भी पढ़ें....
- तांत्रिक ने महिला के गले पर पैर रखकर साधना का करता रहा नाटक, महिला की हो गई मौत
- दोस्त अजहरुद्दीन संग होटल में रुकी था लड़की, अगले दिन बेड पर मिली लाश...22 दिन बाद होनी थी शादी
पीएम मोदी के बयान के बाद सिंधिया ने दिया बयान
दरअसल बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सिंधिया स्कूल' के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि सिंधिया घराने ने काशी के कई घाटों का निर्माण करवाया और मंदिरों का संरक्षण किया था। पीएम मोदी के इस बयान के बाद रविवार को सिंधिया ने ज्ञानवापी मामले पर अपना बयान दिया है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी की एक अदालत ने बीते शनिवार को ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के चल रहे ASI सर्वेक्षण में 'वज़ूखाना' को शामिल करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। यह याचिका राखी सिंह द्वारा दायर की गई थी।