Edited By Imran,Updated: 23 Oct, 2023 01:09 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में डासना इलाके स्थित एक होटल में उस लड़की का लाश मिली, जिसकी एक महीने बाद शादी होने वाली थी। दरअसल, निकाह की शॉपिंग करने के लिए युवती दो दिन पहले ही हापुड़ से आई थी और अपने दोस्त के संग होटल में ठहरी थी। पुलिस जांच...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में डासना इलाके स्थित एक होटल में उस लड़की का लाश मिली, जिसकी एक महीने बाद शादी होने वाली थी। दरअसल, निकाह की शॉपिंग करने के लिए युवती दो दिन पहले ही हापुड़ से आई थी और अपने दोस्त के संग होटल में ठहरी थी। पुलिस जांच में मृतका के मुंह से झाग आने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवती की धौलाना हापुड़ की निवासी बताई जा रही है, जिसका नाम शहजादी और उम्र 23 साल है। शहजादी की शादी अगले महीने नवंबर में दिल्ली निवासी एक युवक के साथ शादी होने वाली थी। बीते शुक्रवार को युवती अपने एक अजरुद्दीन के साथ शादी की शॉपिंग करने के बहाने अपने घर से आई थी और बीते अक्टूबर को रात 11 बजे के करीब डासना के अनंत होटल में अपने साथी अजरूद्दीन के साथ रुकने के लिए पहुंची थी।
होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 209 अलॉट किया था। उसी कमरे में दूसरे दिन सुबह संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिली। युवती के साथ होटल में रुके साथी अजरुद्दीन ने ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर इस संबंध में सूचना दी थी। सूचना मिलने पर स्थानीय वेवसिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई दानिश ने बहन शहजादी की मौत को हत्या करार दिया है और अजरुद्दीन पर ही आरोप लगाया है।