BKU किसानों के मुद्दों को लेकर आज यूपी में निकालेंगी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, कलेक्ट्रेट में सौंपा जाएगा ज्ञापन

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Aug, 2023 12:09 PM

bharatiya kisan union

Bhartiya Kisan Union: उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन आज यानी 11 अगस्त को किसानों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और  ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेगी। यह तिरंगा मार्च राज्य के सभी जिलों में निकाली जाएगी और इसकी शुरुआत आज गाजियाबाद...

Bhartiya Kisan Union: उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन आज यानी 11 अगस्त को किसानों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और  ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेगी। यह तिरंगा मार्च राज्य के सभी जिलों में निकाली जाएगी और इसकी शुरुआत आज गाजियाबाद (Ghaziabad) के दुहाई गांव से होगी। यह मार्च किसानों की समस्याओं को लेकर होगी और इसमें सभी किसान और BKU के नेता शामिल होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि आज भारतीय किसान यूनियन किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेंगे। इस मार्च की शुरुआत आज गाजियाबाद के दुहाई गांव से शुरू होगी। इसी तरह अमरोहा में ये गांव कूबी से मार्च की शुरुआत की जाएगी। मेरठ में कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास किसान इकट्टा होंगे और पंचायत करेंगे। इस मार्च में सभी किसानों को शामिल होने की अपील की गई है। सभी किसान जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। जिन पर तिरंगे लगे होंगे। मार्च में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच सकते हैं।

PunjabKesari

मार्च में भारी संख्या में पहुंचेंगे किसान
इस ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को लेकर भारतीय किसान यूनियन (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने पहले से ही चेतावनी दी है कि अगर किसानों को रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैक्टर सीधा लखनऊ मार्च करना शुरू कर देंगे। इस मार्च को सफल बनाने के लिए भाकियू ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से संपर्क किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान इस मार्च में शामिल हो सकें।

PunjabKesari

इन मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट में सौंपा जाएगा ज्ञापन
इस मार्च में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर बात की जाएगी और तमाम मुद्दों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा जाएगा। यह मुद्दे है- 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान, बिजली बिल माफ, आवारा पशुओं की समस्या से निजात और एमएसपी समेत कई मुद्दों को लेकर ये तिरंगा मार्च निकाल रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!