UP में बेखौफ बदमाश: बदायूं में डकैतों ने परिवार को बनाया बंधक, मार-पीटकर लाखों लूटे

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Oct, 2020 02:59 PM

beauful crook in up dacoits held family hostage in badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में डकैतों ने एक घर में परिवार के सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बृहस्पतिवार रात परिवार पर हमला किया...

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में डकैतों ने एक घर में परिवार के सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बृहस्पतिवार रात परिवार पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्‍प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि डकैतों ने करीब 35 हजार रुपये का सामान लूट लिया और पुलिस की तीन टीम इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच, जिस घर में लूटपाट हुई है, उसके मालिक ने लाखों रुपये का माल लूटे जाने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उझानी कोतवाली इलाके के जजपुरा गांव में रतन सिंह का परिवार घर में सोया हुआ था, तभी बृहस्पतिवार रात आधा दर्जन डकैतों ने घर पर धावा बोल दिया और रतन सिंह के माता-पिता को बंधक बना लिया। परिजनों के विरोध करने पर डकैतों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और वे घर में रखा जेवर एवं नकदी लूट कर फरार हो गए। इस घटना में रतन सिंह समेत उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!