Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Sep, 2023 12:46 PM

Lucknow News: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी....
Lucknow News: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक, 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या करवाई थी। बदन सिंह बद्दो ने संजीव जीवा की हत्या करने के लिए शूटर विजय यादव सुपारी दी थी।

वजीरगंज पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि बदन सिंह बद्दो ने नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव को संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने की 50 लाख की सुपारी दी थी। बीते 7 जून को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। बताया जा रहा है कि नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात हुई थी।

ये भी सामने आया है कि बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है। संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी।