Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Sep, 2023 12:51 AM
सपा नेता आजम खान के घर करीब तीन दिनों तक आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब जीएसटी विभाग की टीम एक्टिव हो गई है..जीएसटी की टीम सोमवार को आजम खान के समधी हाजी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री में छापेमारी की...
Moradabad News: सपा नेता आजम खान के घर करीब तीन दिनों तक आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब जीएसटी विभाग की टीम एक्टिव हो गई है..जीएसटी की टीम सोमवार को आजम खान के समधी हाजी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री में छापेमारी की...आपको बता दें कि हाजी रिजवान खान, आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम के ससुर हैं... वे मुरादाबाद के नामी निर्यात फर्म यूनिवर्सल आर्क एक्सपोर्ट फर्म के मालिक हैं... फैक्ट्री, कटघर कोतवाली इलाके के रामपुर रोड पर ग्राम भैंसिया में है...जहां चार गाड़ियों में जीएसटी विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए पहुंची...
एक तरफ जहां लोग इसे आजम खान पर चल रही कार्रवाई से जोड़ रहे हैं...वहीं, फैक्ट्री के मालिक रिजवान खान ने इसे रूटीन चैकिंग बताया है...उन्होंने बताया कि ये रूटीन चैकिंग है...स्टॉक चैक करने जीएसटी की टीम आई है...आजम खान के मामले से कोई संबंध नहीं है...
वहीं, आपको बता दें कि बीते दिनों आजम के घर समेत 26 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की...करीब 60 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी चली...इस दौरान आजम खान के घर और ठिकानों से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए... इस छापेमारी में आजम खान के कई करीबी भी शामिल थे...जिनके घर छापेमारी की गई थी...ऐसे में अब आजम खानके समधी हाजी रिजवान के यहां हुई जीएसटी की छापेमारी को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है...हालांकि हाजी रिजवान ने सभी अटकलों को अफवाह बताया है।