Edited By Imran,Updated: 19 Nov, 2025 06:26 PM

Azam khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान और उनके बेटे को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद कोर्ट से हिरासत में लेकर उन्हें रामपुर जेल भेज दिया गया था। अब खबर आ रही है कि आजम खान जेल बदलने की डिमांड और घर से कंबल मंगाने की...
Azam khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान और उनके बेटे को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद कोर्ट से हिरासत में लेकर उन्हें रामपुर जेल भेज दिया गया था। अब खबर आ रही है कि आजम खान जेल बदलने की डिमांड और घर से कंबल मंगाने की अनुमाति मांगी है।
आपको बता दें कि बीते दिनों फर्जी पैन कार्ड के मामले में MP -MLA कोर्ट ने आजम खान एवं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल भेजा था। दोनों को फिलहाल बी कैटेगरी सेल में रखा गया है, लेकिन आजम खान ने ए कैटेगरी सेल की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने घर से कंबल मंगाने की भी अनुमति मांगी थी, लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए कंबल लेने से इनकार कर दिया। घर से आए लोगों को भी लौटा दिया गया।
अदालत लेगी फैसला
जेल प्रशासन ने आजम खान की दोनों मांगों ए कैटेगरी सेल और कंबल की रिपोर्ट अदालत को भेज दी है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
2 पैनकार्ड का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आजम के बेटे अब्दुल्ला के एक पैनकार्ड में जन्मतिथि पहली जनवरी 1993 है जबकि, दूसरे में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिए थे। पैन कार्ड मामले में आजम खां भी आरोपी थे।
भजापा विधयाक ने किया था केस
गौलतलब है कि 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने छह साल पहले सिविल लाइंस कोतवाली में आजम खान और अब्दुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। जो मामला MP –MLA कोर्ट में चल रहा था और आज यानी की सोमवार को फैसला आया है और दोनों को सात साल सजा सुनाई गई है।
आजम खान के परिवारव पर मुकदमें
बहरहाल, कोर्ट से सजा मिलते ही आजम खान और उनके बेटे दोनों को फिलहाल, रामपुर जेल में भेज दिया गया है। बता दें कि आजम खान और उनके परिवार पर कई मुकदमे दर्ज हैं...खुद आजम खान पर करीब 100 से ज्यादा मामले चल रहे हैं...उनके बड़े बेटे अदीब पर 20 से अधिक और छोटे बेटे अब्दुल्ला पर करीब 40 केस और पत्नी पर करीब 30 मामले दर्ज हैं...हालांकि कई मामलों में आजम खान बरी हो चुके हैं, जबकि कई मामलों में अभी सुनवाई जारी है और फैसले बाकी हैं।