आजम को औरत के आंसूओं की सजा मिल रहीः जयाप्रदा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 Oct, 2019 01:41 PM

azam is getting punishment for the tears of woman jaya prada

पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री जयाप्रदा ने कहा कि आजम को औरत के आंसुओं की सजा मिल रही है क्योंकि अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है। जयाप्रदा ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्या...

 

रामपुरः पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री जयाप्रदा ने कहा कि आजम को औरत के आंसुओं की सजा मिल रही है क्योंकि अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है। जयाप्रदा ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी के के पक्ष में कई सभाओं को संबोधित किया ओर कहा कि आजम खान ने सतता में रहते हुये औरतों पर जुल्म ढाए और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।

आजम ने सत्ता में रहते हुए लोगों पर इतने जुल्म ढाए कि आज जो कुछ भी उसके साथ हो रहा है वह सब अल्लाह की ही मेहरबानी है। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खां आंसू बहाते हैं तो अखबार में बड़ा छपता है लेकिन हम जब आंसू बहा रहे थे और रामपुर के गरीब मजदूरों के घर तोड़े जा रहे थे, बूढ़ी मां आंसू बहा रही थी तो उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता था।

उन्होंने अपनी सरकार में एक महिला को भी सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरी आजम खान से कोई नाराजगी नहीं है। मैं अभी भी उनको भाई मानती हूं और जब तक जिंदा हूं भाई मानूंगी, लेकिन वह मुझे माने कि मैं उनकी बहन हूं, अगर बहन हूं तो बहन की इज्जत करें।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!