सूटकेस में मिली आयुषी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, प्रेग्नेंसी पर हुए खुलासे को सुन पकड़ लेंगे सिर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Nov, 2022 04:46 PM

ayushi s post mortem report found in suitcase you will be

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे की एक सर्विस लेन के पास शुक्रवार को सूटकेस में लड़की का शव मिला था, उसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर की निवासी आयूषी (22) के रूप हुई है। आयुषी की पोस्टमार्टम...

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे की एक सर्विस लेन के पास शुक्रवार को सूटकेस में लड़की का शव मिला था, उसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर की निवासी आयूषी (22) के रूप हुई है। आयुषी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस बात को जानकर आयुषी के पिता ने उसको गोली मार दी थी, वह बात ही झूठ निकल गई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आयूषी गर्भवती नहीं थी।
PunjabKesari
प्रेग्नेंसी के झूठे दावे के जरिए परिवार पर दबाव बनाना चाहती थी आयूषी
जांच में बताया जा रहा है कि आयुषी प्रेग्नेंसी के झूठे दावे के जरिए परिवार पर दबाव बनाना चाहती थी, ताकि वे उसकी शादी को स्वीकार कर लें। हालांकि, पोस्टमॉर्टम में आयुषी के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि नहीं हुई। नीतेश को अब अपने किए का पछतावा है। वह कह रहा है कि ‘गुस्से में आकर’ उसने अपराध कर दिया।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला? 
बता दें कि 18 नवंबर शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के पास सूटकेस में एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। एक्सप्रेस-वे पर राया कट की सर्विस रोड पर दोपहर में कुछ मजदूरों ने झाड़ियों में लाल रंग का सूटकेस देखा। नया ट्रॉली बैग देखकर मजदूरों को लगा कि किसी कार की डिग्गी से गिर गया होगा लेकिन, जब पास जाकर देखा तो उसमें से खून रिस रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव देखकर क्षेत्र में हडकंप मच गया था। युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई। शरीर पर चोट के कई निशान हैं जिससे लग रहा है कि हत्या से पहले लड़की ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की।

प्रेग्नेंट होने की बात सुन पिता ने चला दी थी गोली
दरअसल, 17 नवंबर की रात आयुषी का अपने मां-बाप से जमकर झगड़ा हुआ। आयुषी का कहना था कि उसने अपने प्रेमी छत्रपाल गुर्जर नाम के युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है, लेकिन पिता नीतेश दूसरी जाति में शादी को लेकर खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान ही आयुषी ने अपने पिता से यह बोल दिया कि वह प्रेग्नेंट है। जैसे ही यह बात नीतेश ने सुनी वह आगबबूला हो गया। उसने तुरंत आयुषी को गोली मार दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!