Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Sep, 2025 01:13 AM

अयोध्या नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सोमवार को जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए। घटना के वक्त विधायक के साथ सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), तीन चिकित्सक और दो सुरक्षाकर्मी भी लिफ्ट में मौजूद थे। लिफ्ट में तकनीकी खराबी...
Ayodhya News: अयोध्या नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सोमवार को जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए। घटना के वक्त विधायक के साथ सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), तीन चिकित्सक और दो सुरक्षाकर्मी भी लिफ्ट में मौजूद थे। लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते सभी लोग करीब 16 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद विधायक ने गहरी नाराज़गी जताई और मौके पर ही लिफ्टमैन को सेवा से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही सीएमएस को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे विधायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे पोषण माह एवं "स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार" अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम अस्पताल की चौथी मंजिल पर रखा गया था, जहां जाने के लिए विधायक और उनका स्टाफ लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। लिफ्ट में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सीएमएस, तीन डॉक्टर, दो सुरक्षाकर्मी और लिफ्टमैन सवार थे। अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई और अंदर फंसे सभी लोग घबराहट में आ गए। करीब 16 मिनट बाद दूसरी चाबी से लिफ्ट को खोला गया, तब जाकर सभी को बाहर निकाला गया।
प्रशासन और तकनीकी लापरवाही उजागर
घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। विधायक ने कहा कि यह न सिर्फ सुरक्षा में चूक है, बल्कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्टाफ के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को लिफ्टों की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।