Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Sep, 2023 12:30 PM

Ayodhya News: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में खून से लथपथ मिली महिला कॉन्स्टेबल मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिन रविवार रात को 9 बजे मामले में सुनवाई की....
Ayodhya News: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में खून से लथपथ मिली महिला कांस्टेबल मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिन रविवार रात को 9 बजे मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने घटना की निंदा करते हुए सख्त नाराजगी जताई है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आज दोपहर एक बार फिर बैठेगा।

बता दें कि बीती 30 अगस्त की सुबह सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कांस्टेबल खून से लथपथ मिली थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अयोध्या GRP ने महिला कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा कहा है कि महिला के चेहरे पर 15 से ज्यादा टांके लगे हैं। ज्यादा खून बहने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, उसका इलाज लखनऊ के KGMU में चल रहा है। वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। मामले की गंभीरता को देखते हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार रात 9 बजे स्पेशल बेंच गठित कर मामले की सुनवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें...
- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को राज्यसभा भेजेगी BJP, बनाया प्रत्याशी
बेंच ने घटना की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आज दोपहर एक बार फिर बैठेगा। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच सुनवाई करेगी। बताया जा रहा है कि बेंच ने सरकारी वकील से अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है और कोर्ट में मौजूद रहने आदेश दिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए SP GRP लखनऊ पूजा यादव ने वीडियो जारी कर बताया कि मेडिकल और FSL रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के सेक्सुअल असाल्ट की पुष्टि नहीं हुई है। घटना के खुलासे के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं, अयोध्या कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव का कहना है कि टीम गठित कर अभी जांच-पड़ताल की जा रही है।