Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2023 02:58 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में दो दिन पूर्व एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती (Minor Girl) को एक शादीशुदा व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके बाद युवती के पीड़ित परिजनों ने इस बाबत क्षेत्रीय पुलिस (Police) को...
मुजफ्फरनगर(अमित कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में दो दिन पूर्व एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती (Minor Girl) को एक शादीशुदा व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके बाद युवती के पीड़ित परिजनों ने इस बाबत क्षेत्रीय पुलिस (Police) को शिकायत कर युवती बरामद करने की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज (FIR) कर गुरुवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर युवती को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव की है। जहां 12 अप्रैल की शाम गांव निवासी नूरदीन नामक शादीशुदा एक व्यक्ति एक 15 साल की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस बाबत थाने में आरोपी नूरदीन और उसकी मां बिलकिस के विरोध लिखित शिकायत कर युवती की बरामदगी की मांग करी थी। पुलिस ने उस समय आरोपी और उसकी मां के विरोध पर तुरंत धारा 363 में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके चलते गुरुवार की देर रात पुलिस ने आरोपी युवक नूरदीन को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर इस मामले में धारा 366 ,376 और 5 / 6 पोस्को एक्ट मुकदमे में और बढ़ाई है।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवती का मेडिकल कराते हुए आरोपी युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में जहां पीड़ित युवती के पिता का आरोप है कि मेरी 15 साल की नाबालिग लड़की है और उसके साथ में बलात्कार किया गया है। नूरदीन लड़का है, 4 दिन हो गए उसे लेकर भगा कर ले गया था।आरोपी का एक लड़का है और उसकी उम्र 35 साल है। उसका नाम उमरदीन है, मैं चाहता हूं कि इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

वहीं इस घटना की जांच कर रहे सीओ सदर यतेंद्र नागर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना चरथावल के कुल्हेड़ी गांव के रहने वाले जावेद ने थाने पर आकर एक सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही रहने वाले दो व्यक्तियों के द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं बाहर ले जाया गया है। इस सूचना पर थाना चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा थाना चरथावल पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आज अफरता और नामित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के कहना है कि मामले अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।