कर्नाटक में मिली अशरफ के साले इनामी सद्दाम की अंतिम लोकेशन, STF पहुंचने से पहले बदला ठिकाना

Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Apr, 2023 05:01 PM

ashraf s brother in law saddam s last location found in karnataka

माफिया अशरफ के 50 हजार के इनामी साले सद्दाम की अंतिम लोकेशन कर्नाटक में मिली है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश के बीच उसकी लोकेशन सामने आने से एसटीएफ समेत पुलिस टीमें अलर्ट हो गईं, टीमें उस तक पहुंच पाती कि उससे पहले ही सद्दाम...

बरेली: माफिया अशरफ के 50 हजार के इनामी साले सद्दाम की अंतिम लोकेशन कर्नाटक में मिली है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश के बीच उसकी लोकेशन सामने आने से एसटीएफ समेत पुलिस टीमें अलर्ट हो गईं, टीमें उस तक पहुंच पाती कि उससे पहले ही सद्दाम ने स्थान बदल दिया।

PunjabKesari

बरेली जेल में बंद था अशरफ
प्रयागराज में अधिवक्ता उमेशपाल की हत्या में माफिया अतीक के भाई अशरफ के नामजद होने के बाद इस कांड का बरेली कनेक्शन सामने आया। उस समय अशरफ बरेली जेल में ही बंद था। इसको लेकर जेलमें बंद अशरफ से अवैध मुलाकात को लेकर बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और अज्ञात जेल अधिकारी व कर्मचारियों सदान की फाइल फोटो के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद सद्दाम के खिलाफ एक अन्य रिपोर्ट थाना बारादरी में फर्जीवाड़ा कर मकान पर किराये पर लेने के आरोप में दर्ज हुई। इन दोनों ही मामलों में सद्दाम अब तक वांछित है जबकि अशरफ के मददगार बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, लल्ला गद्दी, राशिद, फुरकान नबी, सरफुद्दीन समेत नौ आरोपी जेल जा चुके हैं।

PunjabKesari

सद्दाम पर 50 हजार का इनाम है घोषित
पिछले दिनों आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने सद्दाम पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है। अब पता चला है कि कुछ दिन पूर्व वह कर्नाटक में था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल गया। मगर अफसर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!