Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Apr, 2023 05:01 PM

माफिया अशरफ के 50 हजार के इनामी साले सद्दाम की अंतिम लोकेशन कर्नाटक में मिली है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश के बीच उसकी लोकेशन सामने आने से एसटीएफ समेत पुलिस टीमें अलर्ट हो गईं, टीमें उस तक पहुंच पाती कि उससे पहले ही सद्दाम...
बरेली: माफिया अशरफ के 50 हजार के इनामी साले सद्दाम की अंतिम लोकेशन कर्नाटक में मिली है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश के बीच उसकी लोकेशन सामने आने से एसटीएफ समेत पुलिस टीमें अलर्ट हो गईं, टीमें उस तक पहुंच पाती कि उससे पहले ही सद्दाम ने स्थान बदल दिया।

बरेली जेल में बंद था अशरफ
प्रयागराज में अधिवक्ता उमेशपाल की हत्या में माफिया अतीक के भाई अशरफ के नामजद होने के बाद इस कांड का बरेली कनेक्शन सामने आया। उस समय अशरफ बरेली जेल में ही बंद था। इसको लेकर जेलमें बंद अशरफ से अवैध मुलाकात को लेकर बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और अज्ञात जेल अधिकारी व कर्मचारियों सदान की फाइल फोटो के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद सद्दाम के खिलाफ एक अन्य रिपोर्ट थाना बारादरी में फर्जीवाड़ा कर मकान पर किराये पर लेने के आरोप में दर्ज हुई। इन दोनों ही मामलों में सद्दाम अब तक वांछित है जबकि अशरफ के मददगार बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, लल्ला गद्दी, राशिद, फुरकान नबी, सरफुद्दीन समेत नौ आरोपी जेल जा चुके हैं।
सद्दाम पर 50 हजार का इनाम है घोषित
पिछले दिनों आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने सद्दाम पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है। अब पता चला है कि कुछ दिन पूर्व वह कर्नाटक में था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल गया। मगर अफसर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।