Hardoi: जब बेटी का कटा सिर लेकर पैदल थाने की ओर चल पड़ा पिता, जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Mar, 2021 08:28 AM

angry father beheaded by daughter s love affair arrested

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मंझिला थाना इलाके में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने तेज धार हथियार से उसका सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे।...

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मंझिला थाना इलाके में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने तेज धार हथियार से उसका सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसका कटा हुआ सिर लेकर पैदल थाने की ओर चल पड़ा। पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे देखा और इसके बाद उसे थाने ले जाया गया जहां उसने पुलिस को सारी बात बताई और अपना अपराध स्वीकार किया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!