Amethi News: अमेठी में DJ बजने से मौलाना नाराज, निकाह पढ़ने से किया इंकार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Dec, 2023 10:30 AM

amethi news maulana angry over dj playing in amethi refuses

उत्तर प्रदेश में अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ...

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है। दरअसल, जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारी मऊ गांव के मोहम्मद शरीफ की लड़की की शादी गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होनी थी। दूल्हे के साथ बारात दरवाजे पर आ गई। बारात में आया डीजे बाजा निकाह में रोड़ा बन गया। जब इसकी जानकारी निकाह पढ़ने वाले काजी साहब को हुई काजी साहब भड़क गए।

ये भी पढ़ें... आज हमीरपुर आएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रामकथा का करेंगे शुभारंभ
 

उन्होंने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। यह फरमान सुनते ही बारातियों में सन्नाटा छा गया। काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना साहब निकाह पढ़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो दूल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन को घर लेकर चला गया। लड़की के पिता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि हाफिज मौलाना ने कहा कि डीजे बाजा आएगा तो वह निकाह नहीं पढ़ेंगे। तब उन्होने किसी और को बोल कर निकाह पढ़ा लिया।

ये भी पढ़ें...UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की तस्करी, जांच में जुटी पुलिस
 

मौलाना अब्दुल बासिद ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि 15 दिन पहले ही उनके पास लड़के वाले और लड़की वाले पहुंचे थे। बासिद ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि अगर शादी में डीजे आया और बूफे सिस्टम से खाना हुआ तो वह शामिल नहीं होंगे। लेकिन, फिर भी लड़के वाले डीजे लेकर पहुंचे और शरीयत का मजाक बनाया इसलिए हम लोगों ने निकाह नहीं पढ़ा और वहां से चले आए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!