अखिलेश यादव बोले- बीजेपी OBC की दुश्मन है, जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Apr, 2023 01:24 PM

akhilesh yadav said  bjp is the enemy of obc why

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि व्यापारियों पर जाति धर्म देखकर छापे मारे जाते हैं। सरकार के जिस विभाग को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए वहीं...

कानपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि व्यापारियों पर जाति धर्म देखकर छापे मारे जाते हैं। सरकार के जिस विभाग को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए वहीं परेशान कर रहा है। व्यापारी पहले से ही जीएसटी और नोटबंदी से रेशानी में है। ऊपर से ये सरकार छापे मार कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है।
PunjabKesari
जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा...
समाजवादी पार्टी पिछले काफी समय से जातीय जनगणना की मांग कर रही रही है। इस पर अखिलेश ने कहा कि जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हो और सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले। बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है, जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं?
PunjabKesari
'शहरों में भाजपाई तालाबों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे'
अखिलेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। जनता परेशान है। बिजली के गलत बिल आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने शहरों में न सफाई का कोई इंतजाम किया और न ही कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की है। केन्द्र और प्रदेश सरकार से जो सफाई के लिए बजट आया उसका भाजपा के लोगों ने क्या किया? शहरों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली का बिल महंगा देना पड़ रहा है। शहरों में भाजपाई तालाबों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें... दूसरे लड़के से अफेयर के शक में गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत, सीवर में फेंका शव...थाने में खुद कबूला जुर्म
 

भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े देती है- अखिलेश 
कानपुर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े देती है। झूठ बोलती है। भाजपा महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती है। पिछले इन्वेस्टर समिट में सरकार ने जो दावा किया था वह जमीन पर नहीं उतरा। किसी को रोजगार नहीं मिला। जनता दुःखी है। लोकसभा में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा। भाजपा उत्तर प्रदेश में हारकर जाएगी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। बुल्डोजर से कानपुर देहात में मां-बेटी की जान चली गई। कानपुर में ही पुलिस ने बलवंत सिंह की हत्या कर दी। इस परिवार को न्याय नहीं मिला है। 


 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

India

235/6

India trail Australia by 234 runs with 4 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!