'इंसान की पहचान चेहरा नहीं; जुबान होती है', BJP सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर अखिलेश ने दिया बयान

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Sep, 2023 05:29 PM

akhilesh gave statement on objectionable remarks of bjp mp

Lucknow News: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा नेता दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर यूपी में सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए....

Lucknow News: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा नेता दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर यूपी में सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं बल्कि जुबना होती है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी की इस हरकत को आपराधिक घटना करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है। सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है। ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी'।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। दानिश अली ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था। बसपा सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!